तीन दिन बाद राजधानी दिल्ली में फिर हुई कोरोना से मौत, 68362 सैंपल की जांच में मिले 33 नए संक्रमित

By: Ankur Sun, 03 Oct 2021 09:16:03

तीन दिन बाद राजधानी दिल्ली में फिर हुई कोरोना से मौत, 68362 सैंपल की जांच में मिले 33 नए संक्रमित

कोरोना की दूसरी लहर का कहर जरूर कम हुआ हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा आना अभी भी जारी हैं। बीते दिन एक बार फिर कोरोना से एक संक्रमित की जान गई हैं। इससे पहले राजधानी में संक्रमण के चलते पिछले माह 28 सितंबर को दो मरीजों की मौत दर्ज की गई थी। आंकड़ों की बात करें तो पिछले एक दिन में 68362 सैंपल की जांच में 0.05 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले एक दिन में 33 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 58 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,38,933 हो चुकी है जिनमें से 14,13,462 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 25088 मरीजों की अब तक संक्रमण जान ले चुका है। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 5.17 फीसदी और मृत्युदर 1.74 फीसदी है।

नए संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने की वजह से सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है। पिछले एक दिन में ही यह संख्या 400 से कम होकर 383 पर दर्ज की गई है। वहीं शनिवार को दिल्ली के तीन इलाकों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया है। 383 सक्रिय मामलों में से 110 अपने घरों में आइसोलेशन में है। जबकि 237 मरीजों का इलाज अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है। इनके अलावा तीन मरीजों को कोविड निगरानी केंद्रों में भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़े :

# Petrol Diesel Price on 03 October 2021: लगातार चौथे दिन बढ़ी पेट्रोल डीजल की कीमतें, चेक करें आपके शहर में क्या है भाव?

# उत्तराखंड : नए कोरोना संक्रमितो से तिगुने हुए रिकवर, घटते हुए 150 पर पहुंची सक्रिय मामलों की संख्या

# धोनी के खाते में जुड़ी एक और खास उपलब्धि, शास्त्री ने की ‘माही’ की तारीफ, सबा ने राजस्थान को बताया...

# IPL-14 : दिल्ली से हार बढ़ी मुंबई की मुश्किलें, KKR के कोच मैकुलम ने कप्तान मोर्गन के लिए कहा...

# KRK ने कंगना को लेकर किया यह दावा, मौनी रॉय का उड़ाया मजाक! राजकुमार राव ने शेयर किया पोस्टर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com